logo

जिला प्रशासन और बागेश्वर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर किया गया वॉलीबॉल मैच का आयोजन।

खबर शेयर करें -

जिला प्रशासन और जनपद बागेश्वर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर किया गया वॉलीबॉल मैच का आयोजन

जिला कीड़ा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया जिसमें स्टेडियम की टीम एवं जनपद बागेश्वर पुलिस द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें 25/11, 26/27, 25/18 से स्टेडियम की टीम विजेता जनपद बागेश्वर पुलिस की टीम उपविजेता रही।
उक्त कार्यक्रम में जनपद के उप जिलाधिकारी बागेश्वर, पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर, तहसीलदार बागेश्वर अन्य जनपद के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे। मैच में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों को शुभकामनाओं के साथ मैच का शुभारंभ किया गया। जिसमें दोनों टीमों द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। उपस्थित अधिकारियों द्वारा विजेता /उपविजेता टीम को पुरस्कृत करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए उत्साहित किया गया साथ ही राज्य स्थापना दिवस पर इस मैच का महत्व सभी को बताया गया उक्त मैच में दोनों टीमों द्वारा प्रतिभाग को स्टेडियम में उपस्थित सभी खिलाड़ी/आम जनता द्वारा देखा गया। राज्य स्थापना दिवस पर दोनों टीमों द्वारा मैंच प्रेम व्यवहार से खेला गया मैच का सभी ने आनंद लिया। अंत में कमेटी के सभी सदस्यों द्वारा दोनों टीमों के खिलाड़ियों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बधाई दी गई। दोनों टीमों के खिलाड़ी इससे काफी खुश दिखे। खिलाड़ियों द्वारा कमेटी का दिल से आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन कराने के लिए आग्रह किया गया। जिससे खेल प्रतिभा सभी में बनी रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp