बिंदुखत्ता के इंदिरानगर द्वितीय निवासी 49 वर्षीय श्रमिक की गोरापड़ाव स्थित उत्तराखंड स्टोन क्रशर की मशीन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी। उक्त श्रमिक के पुत्र का फरवरी माह में विवाह होना था। इंदिरानगर द्वितीय निवासी 49 वर्षीय रमेश सिंह देवली जोकि गोरापड़ाव स्थित उत्तराखंड स्टोन क्रेशर में कार्यरत थे, शनिवार की दोपहर को लगभग 12:30 बजे स्टोन क्रेशर में काम करते समय अचानक इनका हाथ स्टोन क्रेशर की मशीन में आ गया,
जिन्हें गंभीर अवस्था में उपचार के लिए हल्द्वानी चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जैसे ही रमेश सिंह देवली के परिजनों को घटना की खबर मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। उनके पुत्र योगेश देवली, गोविंद देवली तथा पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हो गया। वह अपने पीछे 2 पुत्र, एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके दो बेटे और एक बेटी और अभी किसी का भी विवाह नहीं हुआ है,