logo

उद्योगों के विकास व उनकी समस्याओं के निदान हेतु उद्योग मित्रों ही हुई बैठक

खबर शेयर करें -

जनपद में उद्योगो के विकास हेतु सभी विभाग एकल खिड़की के माध्यम से योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें, जिससे उद्यमियों का समय बचत के साथ ही विभागीय योजनाओं का लाभ एक ही छतरी के नीचें उठा सकें। यह निर्देश उद्योग मित्र की बैठक लेते हुए अपर जिलाधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल ने दियें। प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि उद्योगो की स्थापना एवं संचालन में आ रही समस्याओं का त्वरित निदान किया जाए, ताकि जनपद में नयें उद्योग स्थापित हो सकें व पुराने उद्योग सफलता पूर्वक संचालित हो सकें। उन्होंने कहा प्रशासनिक अधिकारी व उद्यमी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए औद्योगिक विकास में अपनी महत्वपूर्ण भमिका निभायें। उन्होंने कहा उद्योग मित्र की बैठक औद्योगिक गतिविधियों को बढावा दियें जाने एवं उद्यमियों की समस्याओं के निदान हेतु महत्वपूर्ण मंच है, इसलिए अधिकारी औद्योगिक ईकाइयों के स्थापना एवं संचालन में आ रहें समस्याओं का त्वरित निराकरण करें। बैठक में बागनाथ चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं इंडस्ट्रीज के सदस्यों ने कहा कि जनपद में लघु उद्योगो के साथ ही पर्यटन आधारित इंडस्ट्रीज की अपार संभावनायें है, इसलिए जनपद में सड़क, विद्युत, जैसी आधारभूत सुविधाओं के विकास पर बल दिया जाए। चैंबर के सदस्यों द्वारा काष्ठ आधारित उद्योगो को सुचारू संचालित करने हेतु गिरे-टूटे तथा टेडे-मेडे पेडों को इमारती लकडी हेतु उपलब्ध कराने के साथ ही जनपद में वन निगम का डिपों स्थापित करने का अनुरोध किया, जिस पर प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि यह नितिगत मामला हैं। उन्होंने महाप्रबंधक उद्योग को शासन को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दियें। महाप्रबंधक उद्योग ने बताया कि मिनी औद्योगिक स्थान गरूड़ में 06 शेड स्थापित है, जो जीर्ण-शीर्ण हालत में है, जिसमें वर्तमान में दो औद्योगिक ईकाइयां स्थापित है, किंतु वे भी उत्पादन नहीं कर रही है व चार शेड युक्त हैं। उन्होंने बताया आस्थान के जीर्ण-शीण शेडो की मरम्मत कराना अतिआवश्यक है, जिसके लिए अधि0अभि0 ग्रामीण निर्माण विभाग को आंगणन बनाने हेतु निर्देशित किया गया था, ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा 11.01 लाख का आंगणन प्रस्तुत किया गया है। औद्योगिक अस्थान में श्रीमती मोनिका नारायण ग्राम पोस्ट चौरसों द्वारा 2017 में रेडीमेट गारमेंट्स कार्य प्रारंभ किया गया था, किंतु उद्योग लाभप्रद नहीं रहा तथा बंद हो गया, मोनिका ने अब गारमेंट्स की जगह मुर्गी दाना प्लांट स्थापित करने हेतु अनुरोध किया है, जिस पर प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा परिवर्तन की अनुमति दी गयी। महाप्रबंधक उद्योग ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार के अंतर्गत गत वित्तीय वर्ष में 340 लक्ष्य के सापेक्ष 18 साक्षात्कारों में 708 स्वरोजगारियों के आवेदन पत्र विभिन्न बैंको को भेजे गयें, जिसमे से बैंको द्वारा 472 आवेदन पत्र स्वीकृत करते हुए 375 स्वरोजगारियों को ऋण वितरित किया गया, जबकि चालू वित्तीय वर्ष में 400 लक्ष्य के सापेक्ष अभी एक साक्षात्कार आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न बैंको को 24 आवेदन पत्रों प्रेषित कियें गयें, बैंको द्वारा 10 आवेदन पत्रों को स्वीकृत करते हुए ऋण वितरित किया गया। इसी तरह मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना नैनो के तहत गत वर्ष 267 स्वरोजगारियों के आवेदन पत्र विभिन्न बैंको को भेजे गयें, जिसमें से बैंको द्वारा 119 आवेदन पत्रों को स्वीकृत देते हुए 101 आवेदन पत्रों का ऋण वितरित किया गया। चालू वित्तीय वर्ष में 6 सौ लक्ष्य के सापेक्ष 75 आवेदन पत्र बैंको प्रेषित कियें गयें जिसमे से बैंको द्वारा 23 प्रार्थना पत्रों पर ऋण स्वीकृत करते हुए 11 को ऋण वितरित किया गया। जिस पर प्रभारी जिलाधिकारी ने महाप्रबंधक उद्योग व अग्रणी बैंक अधिकारी को नियमति अनुश्रवण करते हुए अधिक से अधिक प्रार्थना पत्रों पर ऋण वितरित कराने के निर्देश दियें। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत गत वित्तीय वर्ष में वार्षिक लक्ष्य 131 के सापेक्ष 390 आवेदन बैंको को प्रेषित कियें गयें जिसमें से बैंको द्वारा 171 आवेदनो पर 606 लाख का ऋण वितरित किया गया। चालू वित्तीय वर्ष में 131 लक्ष्य के सापेक्ष 193.50 लाख धनराशि के 47 प्रार्थना पत्र बैको को भेजे गयें बैंको द्वारा 06 आवेदन पत्रों पर 21.44 लाख का ऋण वितरित किया गया। विशेष एकीकृत औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के तहत ब्याज उपादान के अंतर्गत कुमांऊ विस्तास प्रा0लि0 व मैसर्स हिमालय दर्शन रिसार्ट को क्रमश: 5 लाख व 409143/- को दावे प्राप्त हुए जिसे उद्योग मित्र की बैठक में स्वीकृति प्रदान की गयी। साथ ही वैट प्रतिपूर्ति में मैसर्स श्री बागनाथ पेपर प्रोडेक्ट बागेश्वर को 71,191 उपादान स्वीकृत दी गयी। ताम्र ग्रोथ सेंटर देवलधार में मशीनों के संचालन हेतु विद्यतु संयोजन हेतु आवेदन किया गया था, जिस पर विद्युत विभाग द्वारा 3 केवीए का विद्युत टांसफार्मर मय विद्युत संयोजन हेतु 5,76,500 का आंगणन प्रस्तुत किया गया जिसे शासन को भेजा गया है। बैठक में मुख्य वित्त अधिकारी अल्मोंडा मैग्नेसार्इट ने बताया कि उनकी कंपनी द्वारा 400 से अधिक स्थानीय व्यक्तियों को रोजगार प्रदान किया गया है, कोविड के द्वारा कंपनी दो माह के लिए बंद रही तथा वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के मूल्य में वृद्धि के कारण र्इधन के तौर पर कंपनी में उपयोग होने वाले क्रूड फरनेस ऑयल का मूल्य अत्यधिक वृद्धि हो गयी है, जिस कारण कंपनी में उत्पादित उत्पाद के मूल्य में भी वृद्धि हो गयी जिससे नयें आर्डर पूर्व की भांति प्राप्त नहीं हो रहे हैं, जिससे कंपनी में कार्य कर रहें वर्कर्स को पांच माह से वेतन व अन्य देयक भत्ते लंबित है। उन्होंने मैग्नेसार्इट लिमिटेड की आर्थिकी सुधार हेतु कंपनी द्वारा उत्पादित सीसी ब्लॉक, बिक्स, इंटर लाकिंग पेवर्स जनपद के निर्माणदायी विभागों द्वारा परियोजना विकास प्रोजेक्टों में क्रय किये जाने हेतु वरीयता प्रदान किये जाने का अनुरोध किया, साथ ही कंपनी में 100 केवीए का सोलर प्लांट राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के तहत लगाने का अनुरोध किया। बैठक में चैंबर अध्यक्ष नरेन्द्र खेतवाल अमित अरोरा, थ्रीश कपूर ने जनपद मे पर्यटन विकास के लिए सुलभ व सुरक्षित यातायत के लिए सड़को की स्थिति में सुधार, जनपद मे उडान सेवा चालू करने, फू्रट वायन प्लांट लागने, विश्व स्तरीय पिण्डारी, कफनी, सुन्दरढुंगा ग्लेशियर व पर्यटक स्थलो के ट्रैकिंग रूट विकसित करने व प्रचार-प्रसार करने का अनुरोध किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संयज कुमार सिंह, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या, अधि0अभि0 विद्युत विवेक काण्डपाल, सिंचाई योगेश काण्डपाल, पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह,अध्यक्ष व्यापार मंडल बागेश्वर हरीश सोनी,नरेंद्र खेतवाल,मोहिउद्दीन अहमद तिवाड़ी,आतिर असर तिवाडी मनोज अरोड़ा, अनिल कार्की, दलीप खेतवाल, भुबन सिंह, चन्द्रशेखर पांडे, ललित काण्डपाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Share on whatsapp