logo

कपकोट में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की हुई मौत

खबर शेयर करें -

बागेश्वर- पंतनगर से कपकोट घूमने आए युवक की आकाशीय गिरने से मौत हो गई है। हादसे के समय युवक अपने दोस्तों के साथ शिखर के भगवान मूलनारायण मंदिर दर्शन को जा रहा था। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ और पुलिस की टीम युवक के शव को कपकोट अस्पताल लाई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय युवक हेमंत सिंह रौठौर निवासी नगला, पंतनगर अपने दोस्तों के साथ घूमने आया था। बुधवार की रात को शिखर मंदिर के समीप आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। एसडीआरएफ इंचार्ज राजेंद्र सिंह मेहरा और एसई विवेक चंद्र के नेतृत्व में एसडीआरएफ और पुलिस टीम भारी बारिश के बीच रात के समय शव को लाई। गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे शव को सीएचसी कपकोट लाया गया। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया है। परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। रेस्क्यू टीम में एसडीआरएफ के अमित टम्टा, कैलाश राम, संतोष ‌सिंह, बालम सिंह, जितेंद्र सिंह आदि शामिल थे।

Leave a Comment

Share on whatsapp