logo

65 लाख की भालू की 4 पित्ती के साथ एक व्यक्ति हुआ गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

एसओजी पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है नेपाल के रास्ते अंतरराष्ट्रीय बाजार में की जा रही थी सप्लाई पिथौरागढ़ वन्य जीव जंतुओं की तस्करी करने वालों के विरुद्ध पिथौरागढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है एसओजी था ना नाचनी वह वन विभाग की संयुक्त टीम ने लगभग ₹65 की कीमत की भालू की 4 पति के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है सोमवार को एसओजी व थाना नाचनी पुलिस को मुखबिर से तस्करी संबंधी सूचना मिली जिस पर संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए फल मुनस्यारी रोड पर बागेश्वर होकर आसमा जाने वाले तिराहे पर टीम सतर्क रहें इसी दौरान होकर आ की तरफ से आ रहे एक व्यक्ति दुर्गा सिंह हरकोटिया पुत्र स्वर्गीय किशन सिंह निवासी ग्राम निखिला खलबट्टा थाना कपकोट जिला बागेश्वर को रोक का चेक किया गया जिसके पास से भालू की 4 पित्ती बरामद की गई इस बीच पुलिस टीम ने मौके पर वन क्षेत्राधिकारी मुनस्यारी लव राज सिंह को बुलाया जिन्होंने भालू की पित्ती पहचान की जिनकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 65 लाख आंकी गई है पुलिस के अनुसार पकड़े गया आरोपी ने नेपाल के रास्ते अंतरराष्ट्रीय बाजार में सप्लाई करने की बात कही पुलिस ने आरोपी दुर्गा सिंह को धारा 2/9/39/49बी 50/51/57 वन्य जीव जंतु संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत गिरफ्तार कर भालू की पित्ती के साथ वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है वही पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने इस कार्रवाई पर पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए ₹25000 नगद इनाम की घोषणा की है आरोपित को पकड़ने वाली टीम में एसओजी के प्रभारी उपनिरीक्षक प्रकाश पांडे कॉन्स्टेबल मनमोहन भंडारी मनीष कुमार भुवन पांडे कॉन्स्टेबल कमल दुलेरा थानाध्यक्ष नाचनी हेड कांस्टेबल सूर्यप्रकाश कांस्टेबल मनीष मुकेश कुमार और वन विभाग की टीम में रेंजर लौड़ा सिंह पार्टी रमेश सिंह लोधी आल वन दरोगा गिरगांव प्रेम राम वन दरोगा दूर वन आरक्षी धर्मेंद्र सिंह शामिल रहे

Leave a Comment

Share on whatsapp