logo

एक और भर्ती परीक्षा की होगी जांच, हाईकोर्ट नैनीताल ने दिए निर्देश, एसआईटी करेगी जांच।

खबर शेयर करें -

प्रदेश में भर्ती घोटाले कम होने का नाम नही ले रहा है। वही हाइकोर्ट ने एक और भर्ती परीक्षा की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।हाईकोर्ट में चतुर्थ श्रेणी के खाली पदों पर हुई भर्ती परीक्षा में अनियमितता की बात सामने आई थी। इसके बाद अब गृह विभाग ने इस मामले में एसआईटी को जांच करने के आदेश दे दिए हैं।

हाईकोर्ट में चतुर्थ श्रेणी की भर्ती परीक्षा भी अब जांच के दायरे में आ गई है। साल 2019-20 में हुई भर्ती परीक्षा पर कई सवाल खड़े किए जा रहे थे। ऐसे में अब इस मामले में गृह विभाग ने एसआईटी जांच के आदेश दे दिए हैं। आपको बता दें कि इस परीक्षा के जरिए हाईकोर्ट के 37 पदों के साथ ही सिविल न्यायालय और पारिवारिक न्यायालय के कुल 401 पदों के लिए भर्ती परीक्षा हुई थी। इन परीक्षाओं में गड़बड़ी की बात कही जा रही थी। इसे गंभीरता से लेते हुए हाईकोर्ट के महा निबंधक की तरफ से शासन को पत्र लिखकर मामले की जांच के लिए कहा गया था। इसी पत्र का संज्ञान लेते हुए गृह विभाग ने अब पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर मामले की जांच के लिए निर्देशित किया है।

बता दें कि हरिद्वार एसएसपी के निर्देशन में बनी एसआईटी पटवारी, जेई समेत कुछ परीक्षाओं की जांच कर रही है। अब इसी एसआईटी को हाईकोर्ट में चतुर्थ श्रेणी की भर्ती परीक्षा को लेकर भी जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। विशेष सचिव गृह रिद्धिम अग्रवाल ने इस संदर्भ में पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर इस मामले में जांच के लिए कहा है। दरअसल चतुर्थ श्रेणी के लिए हुई ये परीक्षा उत्तराखंड तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा करवाई गई थी। जिस पर अब जल्द ही एसआईटी जांच प्रारंभ करेगी।

Leave a Comment

Share on whatsapp