उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने अंक सुधार की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसके तहत बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्र ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। छात्रों आगामी 24 मई तक अंक सुधार के लिए आवेदन करना होगा। हाईस्कूल में दो विषयों और इंटरमीडिएट में एक विषय में अनुत्तीर्ण छात्र आवेदन कर सकता है।
अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों के लिए उत्तराखंड बोर्ड दोबारे परीक्षा कराने जा रहा है। जिसके तहत आज से अनुत्तीर्ण छात्र ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में छात्र 8 मई से 24 मई तक फार्म जमा कर सकते हैं। छात्र उत्तराखंड विद्यालयी परिषद कार्यालय की वेबसाइट https://ubse.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र डाउनलोड कर उसे भर सकते हैं। 10वीं में दो विषय और 12वीं में एक विषय में फेल हुए छात्र दोबारे परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव विनोद कुमार ने बताया कि सभी छात्र आज से 8 से 24 मई तक अपना फॉर्म भर सकते हैं। परीक्षा सुधार की परीक्षाएं जुलाई महीने में करवाई जाएगी।