logo

बीजेपी मे एक के बाद एक नेता लगा रहे है भितरघात का आरोप, अब केदार रावत को सता रहा है हार का डर

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी एक के बाद एक लगातार अपनी ही पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं पर भितरघात का आरोप लगा रहे हैं। अब उत्तरकाशी के यमुनोत्री विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी केदार रावत ने प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों पर चुनाव के दौरान भितरघात कर उन्हें हरवाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। केदार रावत का कहना है कि जिस भी पदाधिकारियों ने चुनाव में निष्क्रियता दिखाई है। संगठन उसकी समीक्षा कर रहा है। जल्द ही पार्टी उन पर कार्रवाई भी करेगी।

भारतीय जनता पार्टी में विधानसभा चुनाव पूरा होने के बाद अब अंतर्कलह सामने आ रही है। सबसे पहले हरिद्वार जिले की लक्सर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी संजय गुप्ता ने पार्टी पदाधिकारियों पर भितरघात का आरोप लगाया था। गुप्ता ने तो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को गद्दार तक कह दिया था और उन पर पार्टी का विरोध करने का आरोप लगाया था। इसके बाद काशीपुर और चंपावत विधानसभा सीट के प्रत्याशियों ने भी पार्टी के कई पदाधिकारियों पर भीतरघात का आरोप लगाया था। वहीं अब यमुनोत्री विधानसभा से प्रत्याशी केदार रावत ने संगठन के पदाधिकारियों पर चुनाव के दौरान निष्क्रियता का आरोप लगाया है। केदार रावत का कहना है कि उनकी विधानसभा में निष्क्रियता के चलते पार्टी को नुकसान हो सकता है। संगठन इसकी समीक्षा कर रहा है।

इसके साथ ही केदार रावत ने यमुनोत्री विधानसभा के बीजेपी कार्यकर्ताओं और जनता का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जो विकास कार्य यमुनोत्री विधानसभा में हुए हैं, उससे उन्हें पूरा विश्वास है कि बीजेपी यमुनोत्री विधानसभा में जीत हासिल करेगी। पर जिस तरह से लगातार एक के बाद एक प्रत्यासी पार्टी पदाधिकारियों पर हराने के आरोप लगा रही है उससे पता चलता है कि बीजेपी मे इस समय कुछ भी यही नही चल रहा है।

Leave a Comment

Share on whatsapp