प्रदेश में हादसे थमने का नाम नही ले रहे है। कल शिमला में बड़ा हादसा हुआ है। यहां श्री राम स्कूल के पास एक कार रपटे के तेज बहाव में बह गई। कार में 3 लोग सवार थे। जिसमें से दो लोगों को स्थानीय और पुलिस टीम ने सकुशल निकाल लिया। लेकिन एक व्यक्ति तेज बहाव में बह गया था। उसके शव को एसडीआरएफ की टीम ने कुछ दूरी से बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कल रात कार सवार तीन लोग पांवटा साहिब में अपने रिश्तेदार से मिलकर घर वापस लौट रहे थे। तभी कार शिमला बाईपास के सिंघनीवाला से धर्मावाला जाने वाले मार्ग पर श्री राम स्कूल के पास रपटे में पानी के बहाव में फंस गई। पानी का तेज बहाव कार को बहा ले गया।
पुलिस और स्थानीय लोगों ने मुकेश शर्मा निवासी थाना नेहरू कॉलोनी और अनिल कुमार निवासी चंद्रबनी देहरादून को तो बचा लिया। लेकिन राजकुमार पाल निवासी बंजारावाला, कारगी चौक देहरादून पानी के तेज बहाव में बह गया। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया। वहीं, एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया। कुछ ही दूरी पर राजकुमार का शव मलबे में दबा मिला। जिसे एसडीआरएफ की टीम ने जिला पुलिस को सौंप दिया है।