logo

दो पक्षों के बीच हुए झगडे में एक कि मौत,दो घायल

खबर शेयर करें -

कोटद्वार के गाड़ी घाट क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया जिसमें दो पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ जो की धीरे धीरे विवाद बढ़ने के बाद लाठी-डंडों से खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया विवाद बढ़ने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना पर पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को अलग कराया और घायल व्यक्तियों को सरकारी अस्पताल मैं भर्ती कराया जिसमें डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत बताया और दो व्यक्ति घायल हुए है जिनका उपचार चल रहा है। वही पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है। कोटद्वार अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी के मुताबिक झूलापुल का रहने वाला रवि कुमार और प्रशांत की किसी बात को लेकर झूलापुर के ही नदीम के साथ विवाद हो गया। रवि कुमार और प्रशांत ने नदीम के साथ जमकर मारपीट कर दी

मामले की सूचना नदीम के परिजनों को मिलते ही नदीम का साला इमरान अपने भाई अशरफ और भांजा नदीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचा। इस दौरान रवि और उनके साथियों ने गेती और फावड़े से उनके ऊपर भी हमला कर दिया।हमले में अशरफ, नदीम, इमरान और भांजा नदीम घायल हो गए। जिसके बाद घायलों को कोटद्वार अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, हमले में घायल अशरफ ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने इलाके में सघन चेकिंग अभियान चलाया। हालांकि अभी तक दूसरे पक्ष के सभी लोग पुलिस की पकड़ से दूर हैं। वहीं पुलिस के पास अभी तक किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है।

Leave a Comment

Share on whatsapp