नैनीताल बेतालघाट में एक ऑल्टो कार 100 फिट गहरी खाई में गिर गई. सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि सभी लोग शादी समारोह से घर लौट रहे थे. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. आनन-फानन में घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया, गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
नैनीताल के बेतालघाट क्षेत्र में बीती देर रात सड़क हादसा हो गया. शादी समारोह से वापस लौट रही ऑल्टो कार करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें ओडा-बासकोट निवासी एक महिला की मौत हो गई, जबकी 5 लोग घायल हो गए. वाहन खाई में गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और हादसे की सूचना पुलिस को दी.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर घायलों और मृतक को बाहर निकाला. साथ ही घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेतालघाट में भर्ती किया. सभी लोगों की स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं घायल लीला देवी की रास्ते पर मौत हो गई, जबकि पांच लोगों का हल्द्वानी में उपचार चल रहा है.घायलों का नाम त्रिलोक चंद्र, तुलसी देवी, पीयूष (5), दीपा देवी और पूजा है.