logo

बागेश्वर मे एक व कपकोट मे हुए तीन नामांकन

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। विधानसभा चुुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गए हैं। बुधवार को कपकोट में तीन और बागेश्वर में एक नामांकन पर्चा भरा गया। नामाकंन कराने वालों में भाजपा के सुरेश गढ़िया, आप के भूपेश उपाध्याय और उक्रांद के गोपाल वनवासी प्रमुख रहे। वहीं कपकोट से चंद्रशेखर सिंह ने भी आप के प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराया है।


कपकोट विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी सुरेश गढ़िया ने बुधवार की दोपहर को आरओ कार्यालय पहुंचकर विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन कराया। इस दौरान उनके साथ विधायक बलवंत सिंह भौर्याल, पूर्व जिला पंचायत विक्रम सिंह शाही आदि थे। नामांकन कराने के बाद गढ़िया ने कहा कि वह सरकार के विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में अच्छा जनसमर्थन है। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी भूपेश उपाध्याय ने भी बुधवार को नामांकन कराया। वहीं आप के प्रत्याशी के रूप में एक और नामांकन चंद्रशेखर सिंह ने कराया है। इधर आरओ पारितोष वर्मा ने बताया कि बुधवार को तीन नामांकन पत्र भरे गए हैं। जिनमें एक भाजपा और दो आम आदमी पार्टी से हैं। भाजपा से सुरेश गढ़िया, जबकि आप से भूपेश उपाध्याय और आप बी के रूप में चंद्रशेखर सिंह का नामांकन हुआ है। इधर बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र से उक्रांद के प्रत्याशी ने आरओ कार्यालय पहुंचकर नामांकन कराया। उन्होंने राज्य के विकास के लिए क्षेत्रीय दल को अहम बताया। वहीं आरओ हर गिरी ने बताय कि बुधवार को बागेश्वर विधानसभा के लिए उक्रांद के प्रत्याशी ने ही नामांकन कराया है।

जानें कितनी संपत्ति के स्वामी हैं नामांकन कराने वाले प्रत्याशी

कपकोट विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुरेश गढ़िया सीमा (हरसीला) के रहने वाले हैं। 38 साल के सुरेश पर किसी तरह का मुकदमा दर्ज नहीं है। उनके पास कुल 5,13,393 रुपये की राशि है। जिनमें यूजीबी में 3,94,127, नैनीताल बैंक में 37,850, एसबीआई में 12,773 और केएनएस में 3463 रुपये जमा हैं। गांव में उनकी 12 नाली की जमीन और दो कमरों का मकान है। नदीगांव में भी दो कमरों का घर है। देहरादून के राजपुर रोड पर मकान और हल्द्वानी के दमुवाढूंगा में भूमि है। उन पर नैनीताल बैंक से 1,27,000 रुपये का लोन है। वह खड़िया खनन और ढुलान का काम करते हैं।

कपकोट सीट से आप प्रत्याशी भूपेश उपाध्याय भतौड़ा के रहने वाले हैं। 40 वर्षीय भूपेश व्यवसायी हैं। उनकी कुल हैसियत 1.498 करोड़ रुपये है। उनके पास आईसीआईसीआई बैंक में 5,31,987, एसबीआई में 52,179, यूके स्टेट कोऑपरेटिव बैंक में 1,05916 रुपये जमा हैं। उनकी पत्नी नमिता उपाध्याय के एक्सिस बैंक में 1,00,65,281, एसबीआई में 94,276, बीओबी में 6,82,097, एचडीएफसी में 69,421, यूनियन बैंक में 69,816 रुपये जमा हैं। भूपेश के पास 15 लाख रुपये की फॉर्च्यूनर कार है। 4.80 लाख का सोना भी है। उनका विकासनगर देहरादून और भतौड़ा में मकान है।

कपकोट से आप के बी प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल करने वाले चंद्रशेखर सिंह कपकोट के सलिंग गांव के निवासी हैं। 25 साल के चंद्रशेखर के पास स्टेट बैंक में सात लाख रुपये जमा हैं। गांव में तीन लाख रुपये की जमीन है। वह खेतीबाड़ी का काम करने के अलावा प्राइवेट नौकरी भी करते हैं। उनके खिलाफ कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है। उन्होंने जिला सहकारी बैंक से 41 हजार रुपये का लोन भी लिया है।

बागेश्वर से नामांकन कराने वाले उक्रांद के प्रत्याशी गोपाल चंद्र वनवासी कृषि और मुर्गीपालन का कार्य करते हैं। गरुड़ तहसील के रीठा, कंधार निवासी 34 साल के गोपाल स्नातक हैं। उनके विरुद्ध वर्ष 2013 में धारा 306 और 366 में मुकदमा दर्ज हुआ था। न्यायालय ने उन्हें सात साल की सजा और 70 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था। वर्तमान में उनके खिलाफ कोई मुकदमा नहीं है। गोपाल के पास बीओबी हल्द्वानी में 11 हजार रुपये जमा हैं। उनके पास एक ऑल्टो कार है। उन्होंने अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक की गरुड़ शाखा से 20 हजार रुपये का व्यावसायिक लोन लिया है।

Leave a Comment

Share on whatsapp