कल्याण भवति समिति के क्षेत्रीय केंद्र पिथौरागढ़ स्थित राई क्षेत्र में विश्व ऑटिज्म दिवस के उपलक्ष में एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन समिति के जोनल ऑफिसर व वरिष्ठ काउंसलर डॉ पूजा भट्ट द्वारा किया गया।
जागरूकता कार्यशाला में उन्होंने आटिज्म से ग्रसित बच्चों के मूल्यांकन के लिए भारतीय परिवेश में निर्मित स्वलीनता मूल्यांकन प्रपत्र के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में आए ऑटिस्टिक बच्चों का मूल्यांकन किया गया। व इस वर्ष की थीम घर, कार्यक्षेत्र व नीतियों के निर्माण में आटिस्टिक व्यक्तियों की सहभागिता विषय पर अपना व्याख्यान दिया और बताया कि ऑटिज्म से ग्रसित व्यक्ति समाज में समावेशी रूप से रहकर हर कार्य क्षेत्र में सहयोग दे सकते हैं। इसलिए आटिज्म से ग्रसित लोगों को मनोवैज्ञानिक व भावनात्मक रूप से उनकी अभिरुचि के क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करना आवश्यक है। इस अवसर पर पलक, मयंक पोखरिया, बिहान, वैभव कुमार, सौरभ तिवारी व प्रत्यक्ष कुमार उपस्थित रहे।