बागेश्वर में चोरों का लगातार आतंक बना हुआ है। विगत एक दिन पहले ही दुग बाजार में एक दुकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना थमी नहीं थी की एक और चोरी का मामला सामने आ गया है। चौक बाजार के बागनाथ गली में एक दुकान में दो चोरों के देर रात चोरी कर दी। जिसका सीसीटीवी वीडियो अब सोसियल मीडिया में वायरल हो रहा है।
बागेश्वर में लगातार चोरी की घटना सामने आ रही है। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है की अब लगातार चोरिया करने लगे है। एक दिन पहले हुई चोरी में चोरों की पुलिस तलाश में ही थी की एक और मामला यहां सामने आ गया है। चौक बाजार के बागनाथ गली में चोरों ने एक होटल में ताला तोडकर गैस सिलेंडर सहित 5 हजार की नकदी व अन्य सामना में हाथ साफ कर दिया। हालाकि चोर सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखे जा रहे है। स्थानीय लोगो ने पुलिस की गस्त बड़ाने की मांग की। वही कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने कहा की चोरी के दोनो मामलो के चोरों की तलाश की जा रही है जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा।