logo

रन फॉर ओलंपिक के अवसर पर बागेश्वर पुलिस ने आम जनमानस को नशे के दुष्परिणामों के प्रति किया जागरुक

खबर शेयर करें -

पुलिस अधीक्षक बागेश्वर महोदय द्वारा जनपद के समस्त प्रभारियों को जनपद स्तर पर वृहद नशा मुक्ति अभियान चलाकर मादक पदार्थो से सम्बन्धित अपराधों में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने व स्कूल,काँलेजों, नगर, कस्बों, ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों,युवाओं व जनमानस को जागरुक करने के निर्देश दिये गये है। निर्देशों के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के पर्यवेक्षण में आज ओलम्पिक दिवस के अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर श्री कैलाश सिंह नेगी द्वारा युवा खिलाड़ियो को नशे के दुष्प्रभावो से जागरुक करते हुए नशा मुक्ति एप की जानकारी देते हुए खेलकूद व व्यायाम को अपने दैनिक दिनचर्या में जोड़कर अपने कैरियर पर फोकस करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ वर्तमान में विभिन्न माध्यमों से घटित हो रहे अपराधों जैसे- घरेलू हिंसा,बाल अपराध, महिला संबंधी अपराध, साईबर क्राईम* के प्रति जागरूक किया गया । साथ ही डॉयल- 112, महिला हेल्पलाइन नं0- 1090, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930 आदि के बारे में जानकारी दी गई। तत्पश्चात प्रभारी निरीक्षक द्वारा युवा खिलाड़ियो के साथ शहर क्षेत्र में जागरुकता रैली निकाली गयी। जिसमें आम जनमानस को नशे से दूर रहने के लिये जागरुक किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने राष्ट्रीय स्तर की 29 बालिका खिलाड़ियों को किया सम्मानित

इसी क्रम में प्रभारी एस0ओ0जी0 श्री प्रहलाद सिंह द्वारा बस स्टैंड बागेश्वर में नशा मुक्ति जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान उपस्थित वाहन चालको व उपस्थित आम जनमानस को नशा मुक्ति अभियान से अवगत कराते हुए नशे के दुष्परिणामों के बारे में आगाह करते हुए , साईबर क्राईम के प्रति जागरूक किया व साइबर अपराध से बचाव सम्बन्धी पम्पलेट वितरित कर जागरुक किया गया । समाज में बढ़ रहे बाल अपराध, महिला सुरक्षा कानून, चाइल्ड हेल्प लाइन, यातायात नियमों, नशा का प्रयोग कर वाहन ना चलाने, सड़क दुर्घटना में घायलो की मदद कर नेक व्यक्ति बनने आदि के सम्बंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई । साथ ही दिनांकः 01-07-2024 से सम्पूर्ण भारत में लागू हो रहे नये कानूनो की विस्तृत रुप से जानकारी देकर जागरुक किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में संपन्न हुई महापंचायत, हिंदूवादी नेताओं ने भारी संख्या में करी महापंचायत में शिरकत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सीएम धामी ने यहां अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क मार्गों के चौड़ीकरण के उपरांत किए जाने वाले सड़क सुधारीकरण, पेयजल व्यवस्था व विद्युत व्यवस्था के कार्यों व परियोजनाओं की ली जानकारी

सीएम धामी ने यहां अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क मार्गों के चौड़ीकरण के उपरांत किए जाने वाले सड़क सुधारीकरण, पेयजल व्यवस्था व विद्युत व्यवस्था के कार्यों व परियोजनाओं की ली जानकारी

Share on whatsapp