logo

राम नवमी के अवसर पर देवकी लघु वाटिका स्वर्गीय हिम्मत सिंह मलड़ा पूर्व सैनिक की 7 वीं पुण्य तिथि पर पौधों का किया रोपड़ और शांति पाठ

खबर शेयर करें -

बागेश्वर: राम नवमी पर्व पर देवकी लघु वाटिका के संस्थापक प्रमुख संरक्षक हिम्मत सिंह मलड़ा जी पूर्व सैनिक की 7 वीं पुण्य तिथि पर वाटिका द्वारा हरु मंदिर प्रांगण मंडलसेरा में 2 सिलिंग एवं फूलों के पौधों का रोपड़, शांति पाठ ,पौधभेंट पंडित बसंत बल्लभ जोशी, एवं श्री भुवन चंद्र लोहनी द्वारा मंत्रोच्चाररण के साथ रोपित कर पुण्य आत्मा की शांति हेतु श्रधांजलि अर्पित की गई किशन मलड़ा ने सभी का आभार करते हुए अपनों की याद को सदा बनाये रखने के लिए पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करने की अपील की जिसमें श्रीमती देवकी देवी,रमा देवी, ले कर्नल रविंद्र सिंह भंडारी, प्रशांत मलड़ा , मनीषा मलड़ा, राधा गड़िया,ममता, बीसनुली रावत,जानकी, लछीमा, मोहनी,टीना,राम् सिंह, भजन सिंह, आनंद सिंह मलड़ा, जोगा सिंह, राजेंद्र सिंह, नंदन सिंह, दीपक रौतेला,लक्ष्मण सिंह, पदम सिंह, पंकज थापा, केवलानंद चौबे, सुंदर सिंह बिष्ट, बिशन सिंह,नीरज राना,विनोद चौबे, चंदन राम, जगदीश सिंह, जोगा राम,पुरन रावत, मोहन थापा,बहादुर राम दास, मयंक थापा,हिमांशु,मनोज,बलवंत,हेमंत मलड़ा, देश दीपक मलड़ा, प्रकृति सिंह, आदि ने सहयोग प्रदान कर सदा पर्यावरण संरक्षण में सहयोगी बनकर रहने का प्रण लिया।

Leave a Comment

Share on whatsapp