logo

महाशिवरात्रि पर्व पर बाबा बागनाथ धाम में उमड़ी भारी भीड़, हजारों श्रद्धालूओ ने की पूजा अर्चना

खबर शेयर करें -

महाशिवरात्रि पर बागेश्वर बाबा बागनाथ हर-हर महादेव और ॐ नमः शिवाय के जयकारे से गुंजायमान रहे। लोग ब्रह्म मुहूर्त में ही बागनाथ धाम पहुंचने लगे थे। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद बागनाथ का जलाभिषेक कर भगवान शंकर को बेलपत्र अर्पित किए। बाबा बागनाथ के आलावा बैजनाथ, नीलेश्वर समेत जिले के सभी शिवधामों में लोगों ने पूजा-अर्चना की।

बाबा बागनाथ के कपाट शिवरात्रि पर तड़के 3 बजे से पहले खुल गए थे। सुबह से बागनाथ धाम में लोगों का तांता लगा रहा। लोगों ने सरयू और गोमती के पवित्र संगम पर स्नान कर सूर्य और सरयू संगम से नदी को अर्घ्य दिया। भक्त भगवान बागनाथ के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए सुबह से ही मंदिर में लोगों को लाइन लगानी पड़ी। बाबा बागनाथ के दर्शनों के लिए बड़ी जिले के अलावा अन्य जिलों से भी भारी संख्या में लोग आए। श्रद्धालुओं ने बागनाथ मंदिर में स्थित प्राचीन कालभैरव मंदिर, बाणेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। पंडितों से रुद्री पाठ कराया। वही इस मौके पर सीनियर सिटीजन न्यास ने बागनाथ मंदिर में विशाल खीर का आयोजन कराया।

जिला मुख्यालय के नील पर्वत पर स्थित नीलेश्वर महादेव मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। बड़ी संख्या में लोगों ने भगवान शंकर के दर्शन किए। गरुड़ के बैजनाथ धाम, कपकोट के शिव मंदिर, शिखर मंदिर, सप्तेश्वर, भद्रतुंगा, तप्तकुंड, दुगनाकुरी के महोली शिवालय के साथ ही सभी शिवधामों में भक्तों ने पूजा अर्चना की।

Ad Ad Ad
Ad
Share on whatsapp