logo

पंडित नेहरू की पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनों ने दी श्रद्धांजलि, उनके योगदानों को किया याद

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि के अवसर पर बागेश्वर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला के नेतृत्व में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें नेहरू जी के जीवन, विचारधारा और राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान पर चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  डायट बागेश्वर में 'थिएटर इन एजुकेशन' कार्यशाला: शिक्षकों को मिली संवेदनशीलता और रचनात्मकता की नई दृष्टि

जिलाध्यक्ष डसीला ने कहा कि पंडित नेहरू ने स्वतंत्र भारत की नींव को मजबूत किया और देश को वैज्ञानिक, औद्योगिक और सामाजिक क्षेत्र में नई दिशा दी। उन्होंने आधुनिक भारत के निर्माता के रूप में विश्व स्तर पर पहचान बनाई। उन्होंने शिक्षा, पंचवर्षीय योजनाओं, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूती देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें 👉  कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल, बागेश्वर में "नशीली दवाओं के खिलाफ जागरूकता रैली" का आयोजन

कार्यक्रम में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष गीता रावल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता लक्ष्मी धर्मशक्तू, राजेंद्र परिहार, ललित गिरी, पंकज कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बागेश्वर में एएनएम, नर्सिंग ऑफिसर समेत 43 पदों पर निकली वैकेंसी

इस अवसर पर वक्ताओं ने पंडित नेहरू की बाल सुलभ सहजता, बच्चों के प्रति प्रेम और “चाचा नेहरू” की पहचान को भी याद किया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नेहरू जी के विचारों से जोड़ना और उनके सपनों के भारत के निर्माण में भागीदार बनाना रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp