धामी सरकार का आज एक साल पूरा हो गया है जिसको लेकर धामी सरकार को उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए हर जिले में कार्यक्रम आयोजित किए गए है। जिसकी थीम “एक साल नई मिसाल” थी। वही बागेश्वर के ऐतिहासिक नुमाइशखेत मैदान में बृहद कार्यक्रम में सरकार के विभिन्न विभागों के स्टालों के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों व योजनाओ की जानकारियां दी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिला प्रभारी विनोद वल्दिया,जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्सवाण, कपकोट विधायक सुरेश गड़िया, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव व जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर स्कूली छात्र छात्राओं व विभिन्न सांस्कृतिक दलों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओ और पुरुषों को भी सम्मानित किया गया। साथ ही बेबी शो में विजेता नन्हे बच्चों को भी पुरुस्कृत किया गया।
वही इस मौके पर सीएम धामी ने जनता को देहरादून से ही वीसी के माध्यम से संबोधित भी किया। सीएम धामी ने कहा कि सरकार के कामकाज में तेजी लाने के लिए जल्द ही जवाबदेही भी तय की जाएगी और हर महीने कार्यों की समीक्षा की जाएगी। कहा कि सरकार की मंशा कामों में तेजी लाने की है ताकि सभी काम जल्द पूर्ण हो सकें। उन्होंने कहा, पिछले सालों में हमने आधारशिला बनाने का काम किया है और इस साल हम जवाबदेही तय करने वाले हैं। हम प्रत्येक माह कामों की समीक्ष करेंगे और योजनाबद्ध तरीके से आगे बढेंगे। कहा कि हम अपने कामों में तेजी लाएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में हुए विकास कार्यों के साथ 21वीं सदी के तीसरे दशक को उत्तराखंड का बनाने का उनका स्वप्न पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग परियोजना, आलवेदर सड़क परियोजना, केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य, दिल्ली-देहरादून एलीवेटेड रोड परियोजना जैसे कई कार्य उत्तराखंड में तेज गति से चल रहे हैं। वही विधायक कपकोट ने कहा की सीएम धामी के निर्देशन में उत्तराखंड आज तेजी से आगे बड़ रहा है योजनाओ की घोषणा के साथ साथ उसे पूरा भी किया जा रहा है। वही जिलाधिकारी ने बताया की कार्यक्रम में बहुउद्देशीय शिविर और चिकित्सा शिविर के साथ साथ महत्वपूर्ण विभागों के स्टालों को भी लगाया गया है। जिसमे स्थानीय लोगो को विभागीय जानकारियां देने के साथ साथ उनकी समस्याओं का भी समाधान किया जा रहा है।