logo

रेडक्रॉस सोसायटी के आह्वान पर जिले के छह युवाओ ने रक्तदान कर बचाई मरीजो की जान

खबर शेयर करें -

रेडक्रॉस सोसायटी के आह्वान पर 6 युवाओ ने रक्तदान कर बचाई दो मरीजो की जान। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव से रक्तदाताओं ने पीड़ित मरीजों की मदद की अपील की थी। मरीजों के परिजनों ने रक्तदाताओं और रेडक्रॉस सोसायटी का आभार जताया।

जिला अस्पताल में भर्ती पूजा देवी को बी पॉजिटिव रक्त की जरुरत थी। वहीं पैर के फ्रैक्चर का ऑपरेशन करवाने के लिए भर्ती गोकुल कुमार को भी बी पॉजिटिव रक्त चढ़ाना था। रेडक्रॉस सोसायटी के जिला सचिव आलोक पांडेय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर व अन्य माध्यम से लोगों से रक्तदान करने की अपील की। नगर के जागरुक युवा अंकुर उपाध्याय, सौरभ जोशी, विजय जोशी आदि ने इस पोस्ट को शेयर किया और लोगों से रक्तदान के लिए आगे आने की अपील भी की। रक्तदाता हरीश दानू, मोहम्मद अदनान, बलवंत ‌राम और कस्तूरबा देवी ने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक आकर एक-एक यूनिट बी पॉजिटिव रक्तदान किया। वहीं जानकारी मिलने पर रोहिणी जोशी ने ए पॉजिटिव और दिनेश राम ने ओ पॉजिटिव रक्तदान कर मरीजो की बचाई जान।

Leave a Comment

Share on whatsapp