बागेश्वर में मुख्यमंत्री अपने दो दिवसीय दौरे पर कल बागेश्वर बागनाथ मंदिर के जीर्णोदार व रोडवेज डिपो का उद्घाटन करने वाले है। जिसको लेकर बागेश्वर को सड़को पर हुए बड़े- बड़े गड्ढों को भरने के लिए देर रात तक जारी रहा काम
आपको बता दें इन सड़कों के गड्ढों को भरने को लेकर स्थानीय जनता विभागीय अधिकारियों के अलावा जिलाधिकारी व जनप्रतिनिधियों को लंबे समय से ज्ञापन देते आई है साथ ही मौखिक रूप से कहते आई है। लेकिन जिस तरीके से विभागीय अधिकारी लंबे समय से बजट का हवाला देते हुए इन सड़कों के गड्ढों को भरने में हमेशा नाकाम रही। लेकिन जैसे ही बागेश्वर में मुख्यमंत्री का दौरा हुआ। विभाग के पास बजट रातों रात पहुंच चुका है। इससे साफ पता चलता है की जनता कुछ भी कहते रहे जनता की परेशानियों से किसी भी विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को कोई फर्क नहीं पड़ता है। जनता को हो रही परेशानी के लिए किसी के लिए समय ना है ना रहेगा। जनता की समस्या दूर करने के लिए ना ही बजट होता है पर जैसे ही जिले में किसी वीआईपी का दौरा होता है ये बजट अचानक प्रकट हो जाता है।