स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल)
उत्तराखण्ड के नैनीताल में 73वां एन.सी.सी.दिवस के मौके पर 5 नेवल एन.सी.सी.ने झील किनारे सांस्कृतिक कार्यक्रम किये और कैडेटों को प्रशस्तिपत्र बांटे ।
नैनीताल में आज एन.सी.सी.की नेवल विंग ने कमांडिंग अफसर डी.के.सिंह के नेतृत्व में राष्ट्र एन.सी.सी.दिवस मनाया । मल्लीताल के नयना देवी मंदिर के समीप 5 नेवल एन.सी.सी.कार्यालय में आज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए गए ।
ए.पी.ओ.रितेश साह ने बताया कि एन.सी.सी.का गठन आजादी के बाद 1947 में हुआ था और नवंबर माह के चौथे रविवार को एन.सी.सी.दिवस मनाना तय हुआ था । तभी से एन.सी.सी.कैडेटों को अनुशासन, टीम वर्क और शारीरिक श्रमता की दृष्टि से देखा जाता था ।
इसे भारतीय फौज की सेकेंड लाइन ऑफ डिफेंस कहा जाता है । केंद्रीय विद्यालयों के पूर्व डिप्टी कमिश्नर अमित पंत ने बताया कि सभी चीजों को आयात किया जा सकता है लेकिन भारतीयों को आयात नहीं किया जा सकता । उन्होंने कहा कि आजकल के युवाओं को भारत के बारे में सोचने का बहुत कम मौका मिल रहा है। अमित पंत ने ये भी कहा कि इस यूनिट ने देश और प्रदेश में बहुत नाम किया है।