logo

एनसीसी दिवस पर नैनी झील के किनारे हुवे संस्कृति कार्यक्रम, कैडेटों को बाटे प्रशस्ति पत्र

खबर शेयर करें -

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल)

उत्तराखण्ड के नैनीताल में 73वां एन.सी.सी.दिवस के मौके पर 5 नेवल एन.सी.सी.ने झील किनारे सांस्कृतिक कार्यक्रम किये और कैडेटों को प्रशस्तिपत्र बांटे ।


नैनीताल में आज एन.सी.सी.की नेवल विंग ने कमांडिंग अफसर डी.के.सिंह के नेतृत्व में राष्ट्र एन.सी.सी.दिवस मनाया । मल्लीताल के नयना देवी मंदिर के समीप 5 नेवल एन.सी.सी.कार्यालय में आज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए गए ।

यह भी पढ़ें 👉  मनसा देवी मंदिर हादसा, अचानक भीड़ से मची भगदड़, 08 मृत, कई घायल

ए.पी.ओ.रितेश साह ने बताया कि एन.सी.सी.का गठन आजादी के बाद 1947 में हुआ था और नवंबर माह के चौथे रविवार को एन.सी.सी.दिवस मनाना तय हुआ था । तभी से एन.सी.सी.कैडेटों को अनुशासन, टीम वर्क और शारीरिक श्रमता की दृष्टि से देखा जाता था ।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर के आकाश का कमाल: बिना कोचिंग लगातार दूसरी बार पास की UGC-NET और पीएचडी परीक्षा

इसे भारतीय फौज की सेकेंड लाइन ऑफ डिफेंस कहा जाता है । केंद्रीय विद्यालयों के पूर्व डिप्टी कमिश्नर अमित पंत ने बताया कि सभी चीजों को आयात किया जा सकता है लेकिन भारतीयों को आयात नहीं किया जा सकता । उन्होंने कहा कि आजकल के युवाओं को भारत के बारे में सोचने का बहुत कम मौका मिल रहा है। अमित पंत ने ये भी कहा कि इस यूनिट ने देश और प्रदेश में बहुत नाम किया है।

यह भी पढ़ें 👉  दर्द का संन्यासी,जिसने अपना सब कुछ खोकर औरों का सहारा बनना चुना
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp