logo

तहसील दिवस पर दुगनाकुरी में 29 जनसमस्याओं का मौके पर हुआ निस्तारण

खबर शेयर करें -

तहसील दिवस क्षेत्र की छोटी-छोटी समस्याओं के निस्तारण हेतु एक प्रभावशाली व अति उपयोगी मंच है, इसलिए अधिकारी तहसील दिवस में उठाई गयी जन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए त्वरित गति से निस्तारित करें, यह निर्देश प्रभारी जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल ने दुगनाकुरी में आयोजित तहसील दिवस में दियें। जनपद के सुदूरवर्ती तहसील दुगनाकुरी में प्रभारी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित हुआ। जिसमें 29 जन समस्यायें क्षेत्रीय जनता द्वारा उठाई गई। अधिकतर छोटी-छोटी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं को सुनना व निराकरण करना हमारा दायित्व है। जनता के द्वार पहुंचकर उनकी समस्याओं का निस्तारण करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए अधिकारी जनसमस्याओं को गंभीरता से लेते हुए छोटी-छोटी समस्याओं का त्वरित निराकरण करना सुनिश्चित करें तथा समस्याओं के निस्तारण की सूचना संबंधित को भी देना सुनिश्चित करेंगे। तहसील दिवस में ग्राम गडेरा निवासी पूर्व सैनिक केएस चौहान ने जिनके राशन कार्ड नहीं है उनके राशन कार्ड बनाने के साथ ही राशन कार्डो में त्रुटि सुधार व आंनलाईन करने का अनुरोध किया, जिस पर प्रभारी जिलाधिकारी ने चौहान को बिना राशन कार्ड व त्रुटि सुधार तथा जिनके कार्ड आंनलाईन नहीं है, उनकी सूची ग्राम विकास अधिकारी को देने को कहा साथ ही ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दियें कि वे कार्डो का आंनलाइन, त्रुटि सुधार करना सुनिश्चित करें साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को सप्ताह में दो दिन न्याय पंचायत में बैठने के साथ ही सूचना क्षेत्रीय जनता को भी देने के निर्देश दियें। श्री चौहान ने राजकीय इंटर कॉलेज बनलेख में स्थायी प्रधानाचार्य की नियुक्ति तथा प्राथमिक विद्यालय बनलेख में 35 बच्चों पर एक शिक्षक होने की बात रखते हुए शिक्षकों की तैनाती करने का अनुरोध किया, जिस पर प्रभारी जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करते हुए अवगत कराने के निर्देश दियें। पूर्व सैनिक श्री चौहान ने बनलेख पशु चिकित्सालय में चिकित्सक, फार्मासिस्ट आदि स्टॉफ के न बैठने की शिकायत करते हुए कहा कि इन्हें पशु चिकित्सा हेतु बागेश्वर जाना पडता है। उन्होंने बनलेख पशु चिकित्सालय में चिकित्सक व अन्य स्टॉफ की तैनाती करने का अनुरोध किया, जिस पर इमलाल ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को चिकित्सक व स्टॉफ की तैनाती तक अन्य चिकित्सालय से सप्ताह में एक दिन चिकित्सक स्टॉफ तैनात करने के निर्देश दियें। साथ ही चिकित्सक व स्टॉफ के तैनाती दिवस का चिकित्सालय के बाहर सूचना पट पर अंकन करना सुनिश्चित करें, ताकि जनता उस दिवस को लाभ उठा सकें। श्री चौहान ने बनलेख क्षेत्र में सीएससी सेंटरों द्वारों विभिन्न सेवाओं के लिए मनमाने शुल्क लिये जाने व उन्होंने सेवाओं की शुल्क सूची सेंटर के बाहर लगाने का अनुरोध किया, जिस पर उपजिलाधिकारी हरगिरि ने कहा कि आगामी दो दिन के भीतर सभी सीएससी सेंटरों के बाहर शुल्क सूची प्रदर्शित की जायेगी, जो प्रदर्शित नहीं करेंगे उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई भी की जायेगी। खिमुली देवी, बसंती देवी, हरूली देवी ने वृद्धावस्था पेंशन अभी तक न आने की शिकायत की जिस पर प्रभारी जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दियें कि वे तत्काल पेंशन दिलाना सुनिश्चित करें। समाज कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया कि सभी पेंशनरों की पेंशन पीएफएमएस के माध्यम से किया गया मगर नैनीताल बैंक के कुछ खातों में पेंशन अपलोड नहीं हो पायी इसलिए तीन दिन के अंदर सभी की पेंशन उनके खाते में आ जायेंगी। दरवान सिंह कोरंगा, बंसती देवी, गोपाल सिंह कालाकोटी, भूपाल सिंह ने राशन कार्ड आंनलाईन कराने का अनुरोध किया जिस पर प्रभारी जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को दो दिन न्याय पंचायत बनलेख में बैठकर सभी के राशन कार्ड आंनलाईन कराने के निर्देश दियें। ग्राम प्रधान पडाई, दियाली, बचे सिंह ग्राम नागांव, गोपाल सिंह ने झुलते विद्युत तारों की ठीक करने के साथा ही पेडों की लापिंग करने की मांग की, जिस पर प्रभारी जिलाधिकारी ने अधि0अधि0 विद्युत को आज ही क्षेत्र का निरीक्षण कर विद्युत तारो को ठीक करने व पेडों की लांपिंग कराने के निर्देश दियें। ग्राम होराली निवासी कुन्दन सिंह ने होराली में पेयजल संकट होने के साथ ही पेयजल दो किमी दूर से लाने की बात कही साथ ही उन्होंने पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की, जिस पर प्रभारी जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 जल सस्थान व जल निगम को तुरंत निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। तहसील दिवस में उपजिलाधिकाी बागेश्वर हरगिरि, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 आर चन्द्रा, मुख्य जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 हरीश पोखरिया, अधि0अभि0 लोनिवि संजय पांडे, विद्युत विवेक काण्डपाल, पेयजल निगम वीके रवि, जल सस्थान डीएस देवडी, सिंचाई योगेश काण्डपाल, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, लीड बैंक अधिकारी एनआर जौहरी, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, तहसीलदार दीपिका आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp