उत्तराखण्ड। आज कोटद्वार में सतपुली के पास सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया है। यहाँ पर दंगलेश्वर मंदिर घाट पर स्नान करते समय दो युवतियां नदी में बह गई। इस हादसे में दोनों की ही मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय तथा 15 वर्षीय दोनों लड़कियाँ अपनी सहेलियों के साथ दंगलेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के लिए गई थी। इससे पहले वह वहां घाट पर नदी में स्नान करने लगी इसी दौरान उनका पैर फिसला और वह दोनों बह गई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। जब स्थानीय तैराकों ने दोनों की खोजबीन शुरू की तो दोनों घाट से 1 किलोमीटर दूरी पर मिली लेकिन तब तक 26 वर्षीय युवती की मौत हो चुकी थी ।वही दूसरी किशोरी की हालत गंभीर देखते हुए उसे अस्पताल ले जाया गया जहां रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया क्षेत्र में इस घटना के पश्चात शोक की लहर है।






