logo

देवकी लघु वाटिका राष्ट्रीय पुस्तकालय में हिंदी दिवस पर बाल कवियों ने कविताओं के माध्यम से दी हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

खबर शेयर करें -

देवकी लघु वाटिका राष्ट्रीय कुमाउनी पुस्त्कालय मंडलसेरा में हिन्दी दिवस के शुभअवसर पर नवोदित् बाल कवियों ने अपनी कविताओं से हिन्दी दिवस की शुभकामना देते हुए अपनी बोली भाषा संस्कृति के संरक्षण के लिए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जाने की बात कहीं।

यह भी पढ़ें 👉  प्रशिक्षण के नौ महीने बाद भी नहीं मिली तैनाती, किया प्रदर्शन

किशन सिंह मलड़ा ने बाल कवियों के उपसाह बर्धन हेतु हस्त पुस्तिका कलम भेंट करते हुए अधिक से अधिक संख्या में पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों से लाभ प्राप्त करने की अपील करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया एवं मानवीय सामाजिक पर्यावरण संरक्षण के लिए सदैव सहयोगी बनकर रहकर ही जीवन में और सामाजिक सफलतायें अर्जित करने की बात कहीं। इस मौके पर देवकी देवी,मनीषा,अंजलि, दिव्या, प्रकृति सिंह, इस्वरा, बैभव, करन, तनमय, हेमंत,राम सिंह, मोहित गोस्वामी, प्रशांत, रमा देवी, ममता देवी, भजन सिंह, मनिषा बिष्ट आदि का सहयोग रहा।

Share on whatsapp