हरेला पर्व पर रेडक्रॉस सोसायटी बागेश्वर ने किया एक हजार एक पौधों का रोपण, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
बागेश्वर।
रेडक्रॉस सोसायटी बागेश्वर न केवल मानवीय पीड़ा को कम करने में अग्रणी भूमिका निभा रही है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी निरंतर उल्लेखनीय कार्य कर रही है। इसी क्रम में मंगलवार को पारंपरिक पर्व हरेला के अवसर पर सोसायटी द्वारा एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
रेडक्रॉस भवन परिसर और उसके आसपास के क्षेत्रों में आयोजित इस कार्यक्रम में एक हजार एक (1001) पौधे रोपे गए। इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ सोसायटी के चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण और सचिव आलोक पांडे ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने पौधे लगाकर लोगों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने व उनका संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर सोसायटी के दो दर्जन से अधिक सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लेते हुए पौधारोपण में सहयोग किया। कार्यक्रम के दौरान सदस्यों ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि लगाए गए पौधों की उचित देखभाल कर उन्हें पेड़ बनने तक संरक्षित किया जाएगा।
चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण ने कहा,
> “हरेला हमारी सांस्कृतिक धरोहर है, जो हमें प्रकृति से जुड़ने और उसके संरक्षण का संदेश देती है। रेडक्रॉस सोसायटी हमेशा से ही मानवता की सेवा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए भी तत्पर रही है।”
वहीं सचिव आलोक पांडे ने बताया कि,
> “वृक्ष हमें प्राणवायु, फल, छाया और जल संरक्षण का माध्यम प्रदान करते हैं। यदि हम आज वृक्षारोपण करेंगे, तभी हमारी आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण मिल सकेगा।”
कार्यक्रम के समापन पर सभी सदस्यों ने पौधों की नियमित देखभाल करने का संकल्प भी लिया। हरेला पर्व के अवसर पर आयोजित यह वृक्षारोपण अभियान न केवल पर्यावरण के लिए एक सार्थक पहल है, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस दौरान वाइस चेयरमैन ललित मोहन जोशी, कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, कार्यकारिणी सदस्य कन्हैया वर्मा, मोहीउद्दीन अहमद तिवारी,वेद प्रकाश पांडे, डॉ हरीश दफौटी,आर पी कांडपाल,हिमांशु जोशी,किशन सिंह मलडा,नवीन जोशी,शोएब खान, संदीप उपाध्याय,संजय साह जगाती,लता प्रसाद,गीता रावल,सुनीता टम्टा,उर्वशी गड़िया,नर्मिता गड़िया, इंद्रा जोशी आदि मौजूद रहे।
