बागेश्वर: कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवत डसीला ने कहा कि भाजपा सरकार के एक साल पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित कर रही है। जिसमें करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं। वही जिला अस्पताल का जन औषधी केंद्र को नहीं खुला पा रही है।
जिला अस्पताल समेत विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में प्रधानमंत्री जन औषधी केंद्रों का संचालन नहीं हो पा रहा है। जिस कारण गरीबों को सस्ती दवाइयां तक नहीं मिल पा रही हैं। सरकार अपनी उपलब्धि गिनाने में लगी है। जिला अस्पताल के जन औषधी केंद्र में पिछले माह से ताले लटके हैं। जिससे मरीज परेशान हैं। वहीं कपकोट, कांडा, बैजनाथ, कौसानी में खोले गए जन औषधी केंद्राें में दवाइयां तक नहीं हैं। जिलाधिकारी की चेतावनी के बाद दो दिन के लिए केंद्र खुला। उसके बाद से पुनः बंद है। स्वास्थ्य विभाग जिलाधिकारी के आदेशों की अवहेलना कर रहा है। और सरकार केवल अपनी उन उपलब्धियों को गिना रही है जिनसे जनता को कुछ लेना देना भी नही।