logo

बैजनाथ अस्पताल में नर्सेज ने केक काटकर मनाया अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस

खबर शेयर करें -

गरुड़। मोहन सिंह मेहता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बैजनाथ अस्पताल में तैनात नर्सेज ने केक काटकर खुशी का इजहार किया। नर्सिंग ऑफिसर सुमन आर्या ने बताया कि 1820 में इसी दिन मॉडर्न नर्सिंग की जन्मदाता फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म हुआ था। यही वजह है कि इस दिन को समाज और हेल्थकेयर इंडस्ट्री में नर्सों के योगदान को याद करने, इस प्रोफेशन को बढ़ावा देने और नर्सेस को सम्मान देने के मकसद से 1974 में इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेस द्वारा इसे मनाने की घोषणा की गई थी। तभी से 12मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। कहा कि किसी बीमारी से उबरने में जितना बड़ा योगदान दवाओं और इलाज का होता है, उतना ही सही देखभाल का भी होता है। इसमें डॉक्टर्स के साथ ही नर्सेज भी बड़ी जिम्मेदारी निभाती हैं, जो 24 घंटे मरीज की देखरेख में लगी रहती हैं। कार्यक्रम में नर्सिंग ऑफिसर सुजाना सिंह, अंजना नाथ, पम्मी कठायत, नोमिता सिंह,प्रेमा मनकोटी,वर्षा सिंह आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad
Ad
Share on whatsapp