राजकीय महाविद्यालय को कैंपस का दर्जा मिलने के बावजूद डायरेक्टर की नियुक्ति नहीं होने पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। नाराज लोगों ने शुक्रवार को छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि कैंपस बनने से जिले के छात्र-छात्राओं को दूसरे जिले का रुख नहीं करना पड़ेगा। लेकिन सरकार चुनावी मूड में आ गई है। उसे घोषणाओं से भी अब लेना-देना नहीं रहा।
एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष गोकुल परिहार के नेतृत्व में छात्र शुक्रवार को कॉलेज परिसर में एकत्र हुए। उन्होंने नारेबाजी की और उच्च शिक्षामंत्री का पुतला फूंका। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय को कैंपस का दर्जा मिल गया है, लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो सकी है। कॉलेज अभी पीजी कालेज के नाम पर ही संचालित हो रहा है। कॉलेज को कैंपस का दर्जा देने की कई घोषाणाएं भी हो गई हैं।
जनप्रतिनिधि भी चुनावी राग में यह अलाप रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह छात्र-छात्राओं के साथ छल है। शीघ्र डायरेक्टर की नियुक्ति नहीं होने पर आंदोलन तेज किया जाएगा। इस मौके पर गोविंद चंदोला, गणेश कुमार, जयदीप कुमार, प्रकाश वाच्छमी, सरिता हरड़िया आदि मौजूद थे।



