भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन बागेश्वर के एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने अंकिता भंडारी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजली अर्पित की। इस दौरान कार्यकर्त्ताओ ने उत्तराखंड सरकार पर लगातार उनके हत्यारो को सह प्रदान करने की बात कही। जिसके लिए पुष्कर धामी की आँखों पर पट्टी बाँधकर विरोध भी जताया गया। कहा की सरकार इस मामले में पूरी तरह से चुपी साधे हुई है। अंकिता के हत्यारों को जल्द सजा देने के साथ साथ वीआईपी पर भी कार्यवाही की जाए। जिसके लिए अंकिता के माता पिता लगातार संघर्ष कर रहे है।
इस मौके पर कमलेश गढ़िया जिलाध्यक्ष NSUI बागेश्वर, पंकज पपोला, ललित कुमार, नीरज जोशी, अजय कुमार, माया दानू, लता बिष्ट सपना नेगी, वैशाली, कमल, बसंत, प्रेम, पंकज आदि लोग मौजूद रहे