logo

एनएसयूआई ने अंकिता हत्याकांड पर फूंका प्रदेश सरकार का पुतला

खबर शेयर करें -

अंकिता हत्या के विरोध में बागेश्वर में पुतला दहन, जुलूस तथा ज्ञापनों का सिलसिला जारी है। आज कपकोट में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने हत्यकांड का विरोध किया। ब्लॉक अध्यक्ष रजनी कुंवर के नेतृत्व में छात्र-छात्राएं कॉलेज गेट पर एकत्रित हुई। यहां जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि लचर कानून व्यवस्था के चलते अंकिता की हत्या हुई। हत्यारों को अभी तक सजा नहीं मिल पाई है। उन्होंने जल्द आरोपियों को सजा देने की मांग की। गुस्साए छात्रों ने उत्तराखंड सरकार का पुतला फूंका। जल्द हत्यारोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। इस मौके पर कमलेश गढ़िया, सूरज कपकोटी, किरण गढ़िया, हिमांशु कपकोटी, शोभा बघरी आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Share on whatsapp