उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नामांकन प्रक्रिया आज 21 जनवरी से प्रारंभ हो गई है। इसके लिए राज्य भर में व्यवस्था की गई है। बागेश्वर जिला निर्वाचन कार्यालय ने भी सभी तैयारी पूर्ण कर ली हैं. जिले की दोनो विधानसभा सीटों के कक्ष निर्धारित कर दिए गए हैं. इन कक्षों में नामांकन, स्क्रूटनी और नामांकन वापसी आदि सभी प्रक्रियाएं पूर्ण की जाएंगी.
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों को संबंधित जानकारी दे दी गई है. साथ ही सभी विधानसभा क्षेत्रों के आरओ ओर एआरओ को निर्देशित कर दिया गया है.
उपजिलाधिकारी हरगिरि ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए नामांकन कक्ष में प्रत्याशी सहित केवल तीन व्यक्तियों को जाने की अनुमति रहेगी. साथ नामांकन कक्ष से एक निर्धारित दूरी तक ही गाड़ियों के आने की अनुमति है. सारी प्रकिया की वीडियोग्राफी भी की जाएगी.
इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार आगामी 22 जनवरी के बाद से अधिकतम 300 लोगों की सभा आयोजित करने की अनुमति रहेगी. सभा में कोविड के नियमों का पालन किया जाना जरूरी रहेगा. साथ ही जहां पर सभा आयोजित की जा रही है, उसके 50% क्षमता के आधार पर ही लोगों की उपस्थिति की अनुमति दी जाएगी.