logo

भिक्षा नहीं शिक्षा के तहत कोतवाली पुलिस ने भीख मांगने वाले बच्चों के परिजनों व बच्चों की करी काउंसलिंग

खबर शेयर करें -

भिक्षा नहीं शिक्षा के तहत कोतवाली पुलिस ने भीख मांगने वाले बच्चों के परिजनों/बच्चों की काउंसलिंग कर बच्चों को किया परिजनों के सुपुर्द

पुलिसअधीक्षक बागेश्वर के निर्देशन में आज को प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली बागेश्वर जगदीश सिंह ढकरियाल के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में घूम-घूम कर भीख मांगते हुए बच्चों को सुरक्षा की दृष्टि से थाने लाया गया व उनके परिजनों के बारे में जानकारी प्राप्त कर उन्हें कोतवाली बागेश्वर महिला हेल्प लाइन में कॉउंसलिंग हेतु बुलाया गया। महिला हेल्प लाइन में उपनिरीक्षक खष्टी बिष्ट ने उक्त बच्चों के परिजनों व बच्चों को काउंसलिंग के माध्यम से समझाया गया। साथ ही बताया गया कि बच्चों से भीख मगवाना अपराध है, बच्चों को भीख मांगने के लिए नहीं, स्कूल में शिक्षा प्राप्त करने को भेजें। बाद काउंसलिंग के उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया साथ ही भविष्य के लिए हिदायत भी दी गई।

Leave a Comment

Share on whatsapp