logo

शिमला में महिला कार्मिकों पर हुई FIR वापस लेने की मांग को लेकर NMOPS बागेश्वर ने दिया ज्ञापन

खबर शेयर करें -

3 मार्च को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में शिक्षक कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए एक शांति प्रदर्शन किया था। जिसमें सरकार ने बर्बरता पूर्ण व्यवहार कर लाठीचार्ज किया व पानी की बौछारों से उनको तीतर -बीतर करने का प्रयास किया गया और रात के अंधेरे में FIR दर्ज की गई जिसमें NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु व NPSEA के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर पूरी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों व महिला कर्मचारियों पर की गई FIR की जनपद इकाई NMOPS बागेश्वर उत्तराखंड कड़ा विरोध करती है सरकार के इस कार्य की कड़ी निंदा करती है ।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर NMOPS जिला कार्यकारिणी बागेश्वर के जिला अध्यक्ष नरेंद्र पालनी के नेतृत्व में आज जिलाधिकारी बागेश्वर के माध्यम से हिमाचल के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसमें उनसे यह अपील की गयी कि सभी महिला कर्मचारियों सहित प्रदेश के सभी ops कई मांग कर कर रहे कर्मचारियों पर की गई FIR वापस ली जाए तथा जल्द से जल्द हिमाचल में भी राजस्थान की भांति पुरानी पेंशन बहाल की जाए ।
इस अवसर पर धरम सिंह, कमलेश पांडे ,लक्ष्मण कोरंगा प्रकाश जोशी ,केदार सिंह शेखर पांडेय, हिमांशु प्रताप, हरीश चंद्र, कुंदन गिरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp