logo

महाराष्ट्र में एक ही परिवार के नौ लोगो ने की आत्महत्या

खबर शेयर करें -

महाराष्ट्र में सांगली जिले में बड़ी घटना सामने आई है। यहां सांगली के एक गांव में एक ही परिवार के नौ सदस्यों ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि परिवार ने जहर खाकर यह घातक कदम उठाया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस के अनुसार गांव में दो अलग अलग जगहों पर एक ही परिवार के नौ सदस्यों के शव मिले। पशु चिकित्सक माणिक यालप्पा वनमोर और उनके भाई पोपट यल्लप्पा वनमोर ने मां, पत्नी और बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली। सांगली के पुलिस अधीक्षक एक परिवार के नौ शव मिले हैं। तीन शव एक जगह मिले जबकि छह शव अन्य अलग-अलग जगहों पर पाए गए। उन्होंने कहा कि पुलिस मौके पर है और मौत के कारणों की जांच कर रहे है। कहा कि उन्हें संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला है। हालांकि पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। अधिकारी ने यह भी कहा कि उन्हें संदेह है कि मृतकों ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया था।

Leave a Comment

Share on whatsapp