बागेश्वर कनगाड़छीना एनएच 309ए अब बनेगी टू लेन। इसके लिए 472.23 करोड़ रुपए का बजट हुआ स्वीकृत। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने दी जिले को सौगात। मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय मंत्री का जताया आभार।
बागेश्वर के कनगाड़छीना से बिलौना तक 32 किमी सड़क टू लेन बनेगी। वर्तमान मे सड़क 6 मीटर चौड़ी है। वही अब 10 मीटर सड़क चौड़ी सड़क के साथ 7 मीटर मे डामरीकरण व तीन मीटर मे नाली व फुटपाथ भी बनाया जाएगा।सड़क के बनने से पहाड़ में यात्रायात व्यवस्था सुगम होगी। पहाड़ी सड़को की परेशानियों को देखते हुवे केंद्रीय मंत्री ने चौड़ीकरण के प्रस्ताव को पास कर बजट स्वीकृत कर दिया है। सड़क चौड़ीकरण के दायरे मे आने वाले भवन व भूमि के एवज मे पुनर्वास भी शामिल है। वही इसके बाद योजना के तहत दो पूल और बागेश्वर नगर क्षेत्र मे 600 मीटर लंबी टनल भी बनेगी। जिससे नगर मे लगने वाले जाम से राहत भी मिलेगी।