कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल, कथायतबाड़ा बागेश्वर में आज अभिभावक-शिक्षक संघ की एक आम बैठक का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। बैठक का शुभारंभ पूर्व अध्यक्ष श्री संजय खेतवाल द्वारा पुरानी कार्यकारिणी को औपचारिक रूप से भंग करते हुए किया गया। तत्पश्चात सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें विभिन्न पदों पर निम्नलिखित सदस्यों को नियुक्त किया गया:
🔹 अध्यक्ष – श्री भुवन जोशी
🔹 उपाध्यक्ष – श्रीमती अपर्णा कांडपाल
🔹 सचिव – श्री महेश पांडे
🔹 कोषाध्यक्ष – श्री प्रकाश सिंह
🔹 प्रबंधक सदस्य – श्री शंकर पांडे
🔹 शहरी सदस्य –
1. श्रीमती जानकी रावत
2. श्री मोहम्मद नौशाद
🔹 ग्रामीण सदस्य –
1. श्री कृष्ण चंद्र भट्ट
🔹महिला सदस्य –
1- श्रीमती अनिता रावत
2- श्रीमती – मल्का ख़ालम
🔹 एल.टी. सदस्य –
1. श्री गिरीश रावत
2. श्री सुरेश राम
🔹 प्रवक्ता सदस्य –
1. श्रीमती हेमलता अवस्थी
2. श्रीमती रश्मि डंगवाल
🔹 शिक्षक सदस्य – श्री नवीन पांडे एवं श्रीमती दीपा खाती
बैठक में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अपर्णा कांडपाल ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बीते सत्र की उपलब्धियों एवं योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यालय शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ-साथ सह शैक्षिक गतिविधियों में भी सतत प्रगति कर रहा है।
कार्यक्रम का संचालन उप- प्रधानाचार्य श्री महेश पांडे द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। उन्होंने गत बैठक में अभिभावकों द्वारा दिए गए बहुमूल्य सुझावों पर विद्यालय द्वारा की गई पहल एवं सुधार कार्यों की जानकारी साझा की, जिसे उपस्थित अभिभावकों ने सराहनीय बताया।
विद्यालय के प्रबंधक सदस्य श्री शंकर पांडे ने आश्वस्त किया कि अभिभावकों के सुझावों को गंभीरता से लिया जाएगा और विद्यालय प्रशासन पूर्ण निष्ठा से उन्हें कार्यरूप देने हेतु तत्पर रहेगा।
बैठक में उपस्थित सभी अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए विद्यालय के प्रति अपने विश्वास और समर्थन को दोहराया। नवगठित कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्री भुवन जोशी ने छात्रों के सर्वांगीण विकास में हर संभव प्रयास करने का आश्वासन देते हुए विद्यालय की उन्नति में अभिभावकों की भागीदारी को अत्यंत आवश्यक बताया।
कार्यक्रम के उपरांत कक्षाध्यापकों द्वारा विभिन्न कक्षाओं में छात्रों की प्रथम मासिक परीक्षा की प्रगति रिपोर्ट अभिभावकों को प्रदान की गई तथा परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाएं भी अवलोकन हेतु प्रदर्शित की गईं।
इस अवसर पर श्री मोहन सिंह कुंवर, श्री प्रकाश सिंह धपोला, श्रीमती ममता रावल, श्री पूरन सिंह कनवाल श्री हिमांशु चौबे सहित समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं व विद्यालय के कर्मचारियों की सक्रिय एवं सराहनीय भूमिका रही।
यह कार्यक्रम अभिभावकों व शिक्षकों के मध्य आपसी समन्वय व विश्वास की एक सशक्त कड़ी के रूप में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।






