नवोदय विद्यालय में छात्रा नेहा कबडोला D/0 कुंदन सिंह कबडोला का कक्षा 9 के लिए चयन हुआ है बालिका कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत है। बालिका ने नवोदय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी जगह बनाई, जिसके लिए बालिका एक वर्ष से तैयारी कर रही थी बालिका ने आयुष्मान कोचिंग सेंटर से इसके लिए विशेष प्रकार से कोचिंग ली। इस हर्ष के मौके पर बालिका के परिवार ने मिठाई खिलाकर खुशियां जाहिर की साथ ही गुरु जी नवीन चंद्र भट्ट सस्थापक – आयुष्मान कोचिंग सेंटर का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया। बालिका ने सफलता का श्रेय माता पिता एवम गुरुजनों को दिया।






