बागेश्वर: 81 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी का ए, बी और सी प्रमाण पत्र की परीक्षा तिथि घोषित हो गई है।
कमान अधिकारी कर्नल रविंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि ए प्रमाण पत्र की परीक्षा आठ केंद्रों पर होगी। यह केंद्र महर्षि विद्या मंदिर बिलौना, जीआइसी गरुड़, कपकोट, बनलेख, शेराघाट, बाजीरोट, बोहाला, भूलीगांव होंगे। यह परीक्षा सात फरवरी को आयोजित होगी और 950 कैडेट परीक्षा देंगे। बी प्रमाण पत्र की परीक्षा 10 फरवरी को महर्षि विद्या मंदिर बिलौना में होगी। 500 कैडेट परीक्षा देंगे। ग्रुप हेडक्वाटर देहरादून के निर्देशन पर एक बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र होगा। जबकि सी प्रमाण पत्र की परीक्षा महर्षि विद्या मंदिर बिलौना में होगी। 17 फरवरी को प्रयोगात्मक और 18 को बहुविकल्पीय लिखित परीक्षा होगी।