नेशनललिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (एनयूजे) के संरक्षक त्रिलोक भट्ट ने कहा की संगठन प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने की गंभीरता से कोशिश कर रहा है। संगठन की पहल पर सरकार ड्राफ्ट तैयार कर रही है।
बागेश्वर पहुंचने पर त्रिलोक भट्ट का संगठन के पत्रकार साथियों ने स्वागत कर सम्मानित किया। नरेंद्र पैलेस में हुई संगठन की बैठक में भट्ट ने पत्रकारों के हित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा प्रदेश में पत्रकार की सुरक्षा के लिए अभी तक कोई कानून नहीं बना है। संगठन ने सरकार के सामने पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने का मामला रखा है। सरकार ने अन्य राज्यों से पत्रकार सुरक्षा कानून के दस्तावेज लगाकर उसका अध्ययन करना शुरू कर दिया है। संगठन इसे लागू करा कर रहेगा। बागेश्वर संगठन के जिलाध्यक्ष कालिका रावल की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन जिला महासचिव संजय साह जगाती ने किया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष दीपक पाठक,कुलदीप मटियानी, सचिव पंकज डेसिला,पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, शंकर पांडे,मोहन चंद्र उप्रेती हिमांशु जोशी, हिमांशु भट्ट आदि मौजूद रहे।