logo

नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जार्नलिट्स और जिला पत्रकार संगठन ने सुमगढ़ हादसे के शिकार बच्चों को दी श्रद्धांजलि

खबर शेयर करें -

बागेश्वर में जिला पत्रकार समिति और नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जार्नलिट्स (एनयूजे) ने 2010 में सुमगढ़ हादसे के शिकार बच्चों को नम आंखों से श्रद्धासुमन अíपत किए। सुमगढ़ हादसे पर पर्यटक आवास गृह पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मौके पर सभी लोगों ने हादसे के शिकार 18 बच्चों को श्रद्धाजलि दी। इस मौके पर वरिष्ठ सदस्य किशन सिंह मलडा और संजय साह जगाती ने कहा पूरा क्षेत्र आपदा की दृष्टि से संवेदनशील है। इसलिए वहा विशेष कार्य किए जाने की जरुरत है जिससे इस तरह के हादसे दोबारा न हो। उन्होंने कहा कि सरकार को आपदा की दृष्टि से संवेदनशील गांवों का जल्द पुर्नवास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज तक उस हादसे को भूलाया नहीं जा सका है। इस दौरान एनयूजे के जिलाध्यक्ष शकर पांडे ने कहा कि उस दुखद हादसे में 18 बच्चे जमींदोज हो गए जिनका दुख भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज भी कई स्कूल ऐसे है जो खतरे में है। हम लोगो का फर्ज बनता है कि हम आने वाले खतरे को रोकने के लिए काम करे। वही पर्यटक आवास गृह परिसर में सभी ने दो पौधो का रोपण किया। और उनको बचाने का भी संकल्प लिया। इस दौरान रमेश प्रकाश पर्वतीय, जगदीश उपाध्याय, हिमांशु गड़िया, राजकुमार परिहार,नरेंद्र सिंह,कमल कांडपाल, सुशीला मेहरा, लता प्रसाद, शैलेंद्र सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने सारी गांव का किया भ्रमण,स्थानीय लोगो से मुलाकात कर विकास कार्यों का लिया फीडबैक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp