logo

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में परिवेशीय संसाधन आधारित अनुभावात्मक भौतिकी पर राष्ट्रीय कार्यशाला का होगा आयोजन

खबर शेयर करें -

बागेश्वर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट में आठ अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक परिवेशीय संसाधन आधारित अनुभावात्मक भौतिकी पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी को अंतिम रूप दिया गया।

कार्यशाला के समन्वयक डॉ. राजीव जोशी ने बताया कि इस कार्यक्रम के सूत्रधार महान प्रायोगिक भौतिक विद् पद्मश्री, डॉ.एचसीवर्मा, (पूर्व प्रोफेसर आईआईटी कानपुर) छह दिनों तक प्रदेश और देश भर के माध्यमिक शिक्षकों को इंटरमीडिएट स्तर पर गतिविधि आधारित भौतिक विज्ञान शिक्षण के गुर सिखाएंगे। शिक्षा सोपान कानपुर एवं साइंस इन सर्विस ऑफ सोसायटी के सहयोग से कार्यशाला आयोजित होगी। उद्घाटन सत्र में जिलाधिकारी आशीष भटगांई मुख्य अतिथि तथा हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के भौतिकी के प्रो. हेमवती नंदन पांडेय विशिष्ट अतिथि के रूप में रहेंगे। बताते चलें की प्रो. वर्मा कॉसेप्ट ऑफ फिजिक्स पुस्तक के लेखक भी हैं। बच्चों में भौतिकी को समझने की समस्याओ को दूर करने के लिए हरीश चन्द्र वर्मा ने एक किताब लिखने की सोची जो भाषा के इस कठिनाई को आसान कर सके। इसके लिए उन्होंने आठ साल तक कठिन परिश्रम किया और फलस्वरूप लोगों के बीच आया कॉन्सेप्त्स ऑफ़ फिजिक्स को उजागर करने में सफल रही। यह पुस्तक कक्षा 11, 12 तथा आईआईटी-जेईई (संयुक्त प्रवेश परीक्षा), नीट आदि की तैयारी के लगभग सभी छात्रों द्वारा उपयोग की जाती है। कार्यशाला में, कानपुर, मध्यप्रदेश दिल्ली, सहित उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से लगभग 70 प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे। समापन समारोह दिनांक 13 अक्टूबर को होगा। जिसमें प्राचार्य डायट गौचर, (चमोली),आकाश सारस्वत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इस कार्यशाला का सीधा लाभ जनपद के भौतिक विज्ञान प्रवक्ताओं को मिलेगा। वे जहां अपने कक्षा- कक्ष में भौतिक विज्ञान को आसपास में मिलने वाली सामग्री के माध्यम से बच्चों के अनुभवों से जोड़ पाने में सक्षम हो सकेंगे वहीं भौतिक विज्ञान को और अधिक रोचक एवं गतिविधि आधारित बना सकेंगे।

Ad Ad Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Share on whatsapp