logo

राष्ट्रीय राजमार्ग 109 क्वारब के पास 18 नवंबर तक रात को रहेगा बंद

खबर शेयर करें -

अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय राजमार्ग लो.नि.वि. रानीखेत द्वारा अपने पत्र सं.-1999/ 3-सी दिनांक 08-11-2024 द्वारा अवगत कराया गया है कि किमी.-56 क्वारब पुल के पास हिल साईड की ओर लगभग 200 मी. लम्बाई में भू-स्खलन जोन (Land Slide Zone) बन जाने से लगातार किसी भी समय मलवा व बोल्डर सड़क में गिर रहे है। जहाँ पर 30 मी. लम्बाई मे सड़क धँस रही है व भाग किसी भी समय नीचे नदी की तरफ खिसक सकता है उक्त प्रभाग में मोटर मार्ग की मात्र 3 मी. चौड़ाई रह गयी है जिसमें बडे वाहनों का आवागमन भी सुरक्षित न रह गया है तथा जेसीबी द्वारा भी रात्रि के समय में कार्य कराया जाना भी सम्भव नही है।

यह भी पढ़ें 👉  जल जीवन मिशन में अपेक्षित प्रगति नही होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए अधिशासी अभियंताओं की लगाई कड़ी फटकार

अतः अल्मोड़ा-क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग-109 के किमी. 56 में हो रहे लगातार भू-स्खलन / सड़क धसने व बोल्डर गिरने से यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के अध्याय IV की धारा 34 (ख) में प्रदत्त शक्तियों के क्रम में दिनांक 09-11-2024 से दिनांक 18-11-2024 की रात्रि 8:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक हल्के एवं भारी वाहनों के संचालन हेतु पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सीएम धामी ने यहां अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क मार्गों के चौड़ीकरण के उपरांत किए जाने वाले सड़क सुधारीकरण, पेयजल व्यवस्था व विद्युत व्यवस्था के कार्यों व परियोजनाओं की ली जानकारी

सीएम धामी ने यहां अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क मार्गों के चौड़ीकरण के उपरांत किए जाने वाले सड़क सुधारीकरण, पेयजल व्यवस्था व विद्युत व्यवस्था के कार्यों व परियोजनाओं की ली जानकारी

Share on whatsapp