स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- उत्तराखंड के हल्द्वानी में अब तक कि सबसे बड़ी स्मैक की बरामदगी के बाद राज्य में बड़े पैमाने पर हो रही स्मैक सप्लाई पर सवाल खड़े हो गए हैं । पुलिस उप महानिरीक्षक(डी.आई.जी.)ने बताया की ये बरामदगी कुमाऊं क्षेत्र की अबतक की सबसे बड़ी रिकवरी है ।
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में डी.आई.जी.नीलेश आनंद भरणे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को जानकारी देकर कहा कि नैनीताल पुलिस ने 512.81ग्राम स्मैक बरामद की है । पुलिस के अनुसार ए.एस.पी. हरबंस सिंह और सी.ओ.भूपेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व में पुलिस और एस.ओ.जी.टीम ने स्मैक सप्लाई की शिकायतों के बाद अपने मुखबिर अलर्ट किये । सूचना मिलने के बाद शनिवार रात बेलबाबा के समीप जाल बिछाया गया । चैकिंग के दौरान बरेली निवासी 29 वर्षीय सारिक अली और हल्द्वानी निवासी 30 वर्षीय शाहिद को दबोचा गया । दोनों से 305.21 और 207.60ग्राम स्मैक बरामद की गई । इसकी कीमत लगभग 51 लाख रुपया है । डी.आई.जी.ने बताया कि ये लोग बरेली से स्मैक लाकर यहां बेचते थे । कुमाऊं पुलिस ने पिछले आठ दिनों में एक किलो स्मैक पकड़ी है जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक है । आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वो बरेली से हल्द्वानी लाकर यहां के शिक्षण संस्थानों में बेचा करते थे । उन्होंने कहा की रणनीति में सुधार करते हुए 100 ग्राम स्मैक से अधिक मात्रा में पकड़े जाने वाले आरोपी का एस.आर.केस बनाया जा रहा है, इसकी मोनेटरिंग उच्च स्तर पर पुलिस अधिकारी किरेंगे । इसके अलावा यू.पी.पुलिस के साथ मिलकर उत्तराखंड पुलिस स्पेशल टीम बनाएगी और स्मैक तस्करी पर रोक लगाने का प्रयास करेगी । डी.आई.जी.ने कहा कि उनकी तरफ से ₹20,000/= जबकि एस.एस.पी.की तरफ से ₹10,000/= का इनाम रिकवरी टीम को दिया गया है ।