logo

पूर्व पार्षद की धारदार हथियार से हत्या, आरोपी हत्या कर खुद पहुंचा कोतवाली।

खबर शेयर करें -

काशीपुर में पूर्व पार्षद विपिन शर्मा की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। खबर के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने एक आरोपी हिरासत में लिया है। हत्या करने के बाद आरोपी ने कोतवाली में पहुंचकर वारदात को अंजाम दिए जाने की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रथम दृष्टया हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है। घटना के बाद से पूर्व पार्षद के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

बता दें कि काशीपुर नगर निगम के पूर्व पार्षद विपिन शर्मा उर्फ पप्पी की उनके घर से कुछ ही दूरी पर मोहल्ले के ही रहने वाले टेकचंद पुत्र अमरनाथ नामक युवक ने फावड़े से नृशंस हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी टेकचंद कोतवाली पहुंच गया। उसने पुलिस को बताया कि उसने विपिन शर्मा उर्फ पप्पी की हत्या कर दी है। जिसके बाद पुलिस आरोपी को लेकर मौके के लिए पर रवाना हुई। स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर जाकर देखा तो उक्त घटना सही पाई गई।

Leave a Comment

Share on whatsapp