बागेश्वर। स्वच्छता ही सेवा के तहत नगर पालिका परिषद बागेश्वर, फड़ कल्याण समिति तथा आम जनता के सहयोग से बिलोना वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया गया। ब्रांड एंबेसेडर किशन सिंह मलड़ा के नेतृत्व में कार्यक्रम चला। मलड़ा ने कहा कि बारिश के चलते अधिकतर वार्डों की नालियां बंद हो गई है। इसमें पानी रुक रहा है जो आने वाले दिनों मलेरिया, डेंगू आदि मच्छरों को पनपने में सहयाक होगा। उन्होंने अभियान में सभी से शामिल होने की अपील की है। इस मौके पर दूसरी ब्रांड अंबेसेडर आशा निशा के अलावा पालिका से सफाई निरीक्षक राजवीर, रजत कुमार, राकेश कुमार, राम गोपाल एवं अन्य कर्मचारी शामिल रहे।

