logo

मुंबई पुलिस ने 40 करोड़ का गांजे के साथ दो को किया गिरफ्तार।

खबर शेयर करें -

मुंबई में राजस्व खुफिया निदेशालय ने 39.5 करोड़ रुपये कीमत का 86.5 किलोग्राम अमेरिकी गांजा जब्त किया है। डीआरआई ने इस संबंध में मुंबई से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बताया कि डीआरआई की मुंबई जोनल इकाई ने एअर कार्गो कॉम्प्लेक्स के कूरियर टर्मिनल में अमेरिकी मूल की दो खेप पकड़ी।

यह भी पढ़ें 👉  दिव्यांग बहनों ने 41 साल बाद घर के बाहर रखे कदम, रेडक्रॉस सदस्यों ने घुमाया उत्तरायणी मेला

जांच करने पर इसमें 86.5 किलोग्राम गांजा मिला, जिसे जब्त कर लिया गया। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस गांजे की कीमत 39.5 करोड़ रुपये के करीब आंकी गई है। वहीं, असम पुलिस ने त्रिपुरा बॉर्डर पर 3.30 करोड़ रुपये का गांजा बरामद किया. पुलिस ने 3243 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। इस मामले में फिलहाल ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर इसके सरगना का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Leave a Comment

Share on whatsapp