logo

सांसद अजय टम्टा ने बागेश्वर -टनकपुर रेल लाइन के मुद्दे को उठाया लोकसभा में,सर्वे में तेजी की मांग की।

खबर शेयर करें -

सांसद अजय टम्टा ने बागेश्वर-टनकपुर रेल लाइन का मुद्दा लोकसभा में उठाते हुए सर्वे में तेजी लाने की रेलमंत्री से मांग की है। बीते मंगलवार को लोकसभा में अपनी बात रखते हुए सांसद टम्टा ने कहा कि अंग्रेजों के शासन काल में वर्ष 1912 में रेल लाइन की सर्वे हो गई थी। जिस पर वर्तमान सरकार लगातार कार्य कर रही है। 29 करोड़ रुपये की लागत से रेल लाइन की सर्वे का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि बागेश्वर-टनकपुर रेल लाइन का सामरिक महत्व है। उत्तराखंड चीन, नेपाल और तिब्बत से ‌लगा हुआ है। कुमाऊं के कई युवा सेना में नौकरी करते हैं। पहाड़ों में देश और विदेश के हजारों सैलानी हर वर्ष तीर्थाटन और घूमने आते हैं। ऐसे में इस रेल लाइन का निर्माण होने के बाद कई सारे लाभ होंगे। जहां सैनिकों और लोगों को आवाजाही में सुविधा मिलेगी, वहीं रोजगार के साधनों में भी बढ़ोत्तरी होगी। उन्होंने रेल मंत्री से रेल लाइन की सर्वे को तेजी से पूरा करवाने की मांग की। 

Leave a Comment

Share on whatsapp