मोहित भंडारी मेमोरियल ओपन जिला स्तरीय नाइन ए-साइड पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हो गई है। उद्घाटन मुकाबला माउंट बलजुरी व राजा शू स्टोर के मध्य खेला गया। जिसमें माउंट बलजुरी कि टीम ने उद्घाटन मुकाबला 3-0 से जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
नुमाईशखेत में प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि मोहित के पिता राजेंद्र सिंह भंडारी पूर्व असिस्टेंट कमांडेंट आइटीबीपी ने किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ मैदान में उतरने की अपील की। साथ ही बेहतर खेल प्रदर्शन करने को कहा। दर्शक खेल देखने आता है। उनके उम्मीदों में खरा उतरने वाला खिलाड़ी ही आगे बढ़ता है। पहला मुकाबला माउंट बलजुरी ने जीता। उसने राजा की टीम को एक तरफा मुकाबले में हरा दिया। निर्णायक के रूप में नीरज पांडे , मनीष गढ़िया, शुभदीप रहे। इस मौके पर कमेटी सचिव ललित कनवाल, आकाश कुमार, विजय रावत, कमल रावल, भरत साह, गोविंद मर्तोलिया, सुंदर रावल, ललित तिवाड़ी, आलोक साह, सुरेश लाल आदि मौजूद रहे।