logo

कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कपकोट में मातृत्व दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया

खबर शेयर करें -

कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कपकोट में मातृत्व दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें विद्यालय की अधिकांश माताओं ने प्रतिभाग किया। मातृत्व दिवस के अवसर पर विद्यालय के हेड बाय, हेड गर्ल अनुशासन, खेलकूद, कार्यकलाप, एवं सांस्कृतिक प्रमुख छात्र-छात्राओं, विद्यालय हाउस प्रमुख छात्र-छात्राओं का भी चयन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं की माताएं भी विद्यालय में उपस्थिति रही। माताओं के द्वारा ही छात्र-छात्राओं का बैच अलंकरण एवं सम्मान विद्यालय द्वारा कराया गया। तत्पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मि मटेला जी ने समस्त छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। चयनित छात्र-छात्राओं को पद व गोपनीयता की शपथ विद्यालय के उप प्रधानाचार्य श्री गणेश कपकोटी जी द्वारा दिलाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक, अध्यापिकाएं उपस्थिति रही । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय अध्यापक संजय जोशी एवं दीपा खाती द्वारा किया गया।

Ad
Share on whatsapp